नई दिल्ली; भारत और अमेरिका की स्पेशल फोर्स आज शनिवार से ‘वज्र प्रहार’ एक्सरसाइज शुरू करेंगी. यह अभ्यास 2 नवंबर से 22 नवंबर तक अमेरिका के इदाहो में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत की पैरा-एसएफ और अमेरिका के ग्रीन बेरेट्स के जवान शामिल होंगे. इस एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच तालमेल और युद्ध कौशल की समझ को बढ़ाना है.
यह ‘वज्र प्रहार’ का 15वां संस्करण
‘वज्र प्रहार’ का 15वां संस्करण इस बार रेगिस्तानी और पहाड़ी इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन पर केंद्रित रहेगा. जवानों को शारीरिक दक्षता, प्लानिंग, और नए युद्ध कौशल की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें मिशन प्लानिंग, टोही, ड्रोन का इस्तेमाल के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक युद्ध जैसी गतिविधियां शामिल होंगी.
पिछली बार मेघालय में हुआ था प्रशिक्षण
पिछली ‘वज्र प्रहार’ एक्सरसाइज दिसंबर 2023 में मेघालय के उमरोई में आयोजित की गई थी. भारत और अमेरिका के बीच यह एक महत्वपूर्ण सैन्य सहयोग का हिस्सा है, जिससे दोनों देशों के रक्षा संबंध मजबूत होते हैं.
यह भी पढ़ें; पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सीमा पर भारतीय सेना ने 4 साल बाद की पेट्रोलिंग, भारत-चीन समझौते से बॉर्डर पर कम हुआ तनाव
2010 में प्रारंभ हुई थी ‘वज्र प्रहार’ एक्सरसाइज
‘वज्र प्रहार’ एक्सरसाइज 2010 से हर साल होती आ रही है. पिछले साल इस अभ्यास का 14वां संस्करण था, जिसमें आतंकवाद से निपटने और हवाई हमलों के तरीके पर ध्यान दिया गया था. यह एक्सरसाइज भारत और अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज को एक मंच पर लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.