नागपुर: नागपुर पुलिस ने देशभर में एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल और ईमेल भेजकर दहशत फैलाने वाले जगदीश उईके को गिरफ्तार कर लिया है. 35 वर्ष का जगदीश महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का निवासी है. दिल्ली से नागपुर पहुंचे आरोपी को पुलिस ने मनीष नगर से गिरफ्तार किया है.
धमकी भरे ईमेल और कॉल
आरोपी जगदीश उईके ने जनवरी से अब तक कई स्थानों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी थी. 25 से 30 अक्टूबर के बीच उसने 30 जगहों पर धमकी वाले ईमेल भेजे, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस जैसे नेताओं को निशाना बनाया गया. पुलिस ने उसकी पहचान उसके IP एड्रेस से की.
देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की शर्त रखी
जगदीश ने अपने ईमेल में फडणवीस से मुलाकात करने की शर्त भी रखी थी, जिसमें उसने कहा कि वह विस्फोट से संबंधित जानकारी साझा करेगा. धमकी में कहा गया था कि छह प्रमुख एयरपोर्ट और 31 विमानों का अपहरण किया जाएगा, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं.
पीएमओ में कुछ दस्तावेज भी डिस्पैच किए थे
आरोपी जगदीश उईके ने 28 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा किया और पीएमओ में कुछ दस्तावेज भी डिस्पैच किए थे. वह अपने ईमेल में स्थानों को कोड में संदर्भित करता था, जैसे मार्केट के लिए “M”, रेलवे के लिए “R” आदि.
जगदीश ने “आतंकवाद” पर एक किताब भी लिखी : नागपुर पुलिस
नागपुर पुलिस के DCP लोहित मतानी ने बताया कि जगदीश ने “आतंकवाद” पर एक किताब भी लिखी है, जो अमेज़न पर उपलब्ध है. हालांकि, अभी तक किसी आतंकवादी संगठन से उसकी साठगांठ का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस ने उसके लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया है.
जगदीश फिलहाल नागपुर की साइबर पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी पुलिस को बार-बार नई कहानियाँ बता रहा है, जिससे उसकी मंशा को समझने में मुश्किलें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना का अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ ‘वज्र प्रहार’ अभ्यास; टुकड़ी अमेरिका के लिए हुई रवाना