हरदोई; यूपी के हरदोई जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शराबी ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली. जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसे पता चला की ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल किया है, तो मौके पर पहुंचे जवानों ने अपना माथा पकड़ लिया.
ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर डॉयल 112 पर कॉल करने का पूरा मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव मन्नापुरवा का है. यहां रहने वाले विजय वर्मा नाम के व्यक्ति ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे 112 नंबर पर कॉल करते पुलिस बुला ली. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल की तो पता चला शिकायत करने वाले व्यक्ति ने महज ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने की पर शिकायत की है. जबकि डॉयल 112 पर तभी कॉल की जाती है, जब कोई इमरजेंसी समस्या हो. पुलिस टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह भी हैरान रह गई.
भाई कुछ हो या न हो….पर इस चोरी का खुलासा तो होना ही चाहिए!
भैया जी के ढाई सौ ग्राम आलू कोई चुरा ले गया….😂
112 पर सूचना दे बुलाई पुलिस….फिर जांच कर चोर पकड़ने की ज़िद पर अड़ गए भैया!!#UP के #हरदोई का #viralvideo pic.twitter.com/6ZWOwFUn6n
— Himanshu Tripathi (@himansulive) November 1, 2024
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब शिकायतकर्ता विजय वर्मा से बात की तो, वह नशे में धुत ढाई सौ ग्राम आलू चोरी मामले की जांच पर अड़ा रहा. पुलिस और चोरी की शिकायत करने वाले विजय की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिस जवान उससे बात कर रहा है.
यह भी पढ़ें; फर्नीचर गोदाम में लगी आग, बुझाने के प्रयास में झुलसा व्यवसायी
पूछताछ में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने घर में ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू छीलकर रखे थे, वो गायब हैं. पुलिस ने जब पूछा कि कौन ले गया? तो उसने कहा कि इसकी जांच हो. इस दौरान पुलिस ने पूछा कि क्या तुमने शराब पी है, तो शिकायतकर्ता ने कहा हां वह मजदूरी करता है, इसलिए वह शराब पी लेता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है.