गाजियाबाद- दिवाली के अवसर पर योगी सरकार ने गाजियाबाद वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया, देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद में AIIMS का सैटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले प्रोग्राम ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन’ में सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ से ऑनलाइन मोड पर जुड़े थे.
सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश के पास आज 2 AIIMS हैं. साथ ही, दिल्ली AIIMS से यह आग्रह किया गया है कि आप गाजियाबाद में AIIMS स्थापित कीजिए. जमीन हमारी सरकार आपको देगी. इससे बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के लोगों को लाभ होगा.
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के ESIC अस्पताल के शिलान्यास समोरह को संबोधित करते हुए कहा, मेरठ एक अलग रूप में निखर कर आया है. मेरठ को रैपिड रेल और एक्स्प्रेसवे मिल गए हैं. वहीं, गंगा एक्स्प्रेसवे बन रहा है. कुम्भ स्नान करने इसी से सब लोग जाइए. योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा, मेरठ के लोगों को गोरखपुर और लखनऊ के अस्पतालों की तरह सुविधा प्राप्त होगी. 2017 के बाद लगभग 75 जिलों में अस्पताल बन गए हैं. बाकी जगहों पर निर्माण कार्य जारी है.
बात दें, 18 सितंबर 2024 को योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में जनसभा आयोजित करते हुए कहा था, प्रदेश सरकार दिल्ली AIIMS के एक सैटलाइट सेंटर को गाजियाबाद में स्थापित करने की तैयारी में है. दिल्ली AIIMS जैसी सुविधाएं गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों को मिल सकेंगी.
यह भी पढें: वृंदावन में दिखा एक अलग नजारा, विधवा महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली का त्योहार