बिहार; पुलिस जवानों से भरी बस बलिया में सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में लगभग 29 जवान घायल हो गए हैं. बस में फंसे जवानों की चीख-पुकार सुनकर पुलिस चौकी पर तैनात जवान मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया है.
बात दें कि बिहार के डुमरांव की फोर्स डेहरी रोहतास जिले में तैनात थी. छठ पर्व पर 81 जवानों की ड्यूटी सिवान में लगाई गई थी. बीते मंगलवार की दोपहर दो प्राइवेट बसों में सवार होकर 81 जवान सिवान के लिए रवाना हुए थे. एक बस में 46 जवान सवार थे, जिसमें दो होमगार्ड व चालक, परिचालक शामिल थे.
रात 12.30 बजे जवानों से भारी बस चंददीयर पुलिस चौकी व पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी भरे खेत में गिर गई. रात में गहरी नींद में सोए जवान अचानक बस पलटने से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर पास के चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर फोन कर के फोर्स को बुलाया. साथ ही घायल जवानों को उपचार के लिए एंबुलेंस व निजी साधना से सोनबरसा भिजवाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. चार जवानों की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढें: तेज रफ्तार डंपर ने पिता व पुत्रों को रौंदा, तीनाें की हुई मौत, हादसे के बाद यातायात पुलिस पर उठे सवाल
पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक प्राइवेट बस बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 18वीं बटालियन की कंपनी डेहरी से सिवान ड्यूटी को लेकर जा रही थी. चांद दियर पेट्रोल पंप के पास बस अनियंत्रित होकर एक पानी भरे खेत में जा गिरी. हादसे में 29 जवान घायल हो गए हैं. 10 जवानों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शेष 19 जवानों का इलाज सीएचसी पर चल रहा है.