मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप में सदियों पुराने एक विशाल माया शहर का पता चला है. शोधकर्ताओं इस शहर के 1,500 वर्ष प्राचीन होने का दावा कर रहे हैं. लाइव साइंस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस प्राचीन शहर के 6,674 ढांचे मिले हैं. जिनमें चिचेन इट्ज़ा और टिकल जैसे पिरामिड के साथ-साथ घरों और मंदिरों के ढांचे भी शामिल हैं.
वैज्ञानिकों ने इस शहर को खोज लिडार तकनीक के माध्यम से की है. लिडार तकनीक का उपयोग पृथ्वी की सतह की जांच करने के लिए किया जाता है. लेजर किरणें पृथ्वी के सतह की गहराई में जाकर वहां मौजूद वस्तुओं का पता लगाती हैं. हालांकि, यह तकनीक महंगी होने के कारण अधिक प्रयोग में नहीं लाई जाती.
उत्तरी एरिजोना विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद् ल्यूक औल्ड-थॉमस ने बताया कि मेक्सिको के पूर्व-मध्य कैम्पेचे में 50 वर्ग मील (129 वर्ग किलोमीटर) का विश्लेषण किया गया. इस क्षेत्र में पहले कभी माया संरचनाओं की खोज नहीं की गई थी. यहां लिडार तकनीक से औल्ड-थॉमस और उनके साथी शोधकर्ताओं को खेतों और राजमार्गों के भीतर माया शहर के साक्ष्य मिले.
यह भी पढ़ें; वाराणसी- चौबेपुर के जलाशय में मिले 9वीं- 10वीं शताब्दी के देव-प्रतिमाओं के अवशेष, मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग
शोधकर्ताओं ने मिले प्राचीन माया शहर का नाम ‘वेलेरियाना. नाम है. जो मीठे पानी के लैगून के नाम पर रखा गया है. यह शहर 250 से 900 ईस्वी का है. इस शहर से बरामद ढांचों में मंदिर का पिरामिड और एक बॉल कोर्ट मिला है. जो इसके प्राचीनता को दर्शा रहे हैं. उत्तरी एरिजोना विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद् ल्यूक औल्ड-थॉमस न बताया कि लिडार तकनीक के उदय से पिछले कुछ दशकों में कई प्राचीन बस्तियों की हुई है. हालांकि, यह तकनीक महंगी है, जिसके चलते अक्सर इसे कम ही प्रयोग में लाया जाता है.