कन्नौज: नाबालिग के साथ रेप के आरोपी समाजवादी पार्टी से नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. कन्नौज में नाबालिग के साथ हुए रेप मामले में सपा नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप तय हो गए हैं. कोर्ट ने पुलिस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया और केस चलाने की अनुमति दे दी है. साथ ही पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बाद पोक्सो कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने का समय दिया है.
मामला कन्नौज के कनपटियापुर गांव स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से जुड़ा है, जहां 11 अगस्त की रात समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के अनुसार, नवाब सिंह का भाई नीलू यादव सह-आरोपी पीडिता की बूआ पूजा तोमर की मदद से साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए पूजा के एक करीबी के खाते में 4 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. पूजा तोमर को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि नीलू यादव ने 3 सितंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.
इस मामले में नवाब सिंह यादव, पूजा तोमर, और नीलू यादव के खिलाफ पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की थी. स्पेशल जज अलका यादव ने सभी आरोपों को सही ठहराते हुए सभी संगीन धाराओं में केस चलाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: मोहित पांडे की कस्टोडियल डेथ मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश