मथुरा: सोशल मीडिय पर कंटेंट क्रिएट करने वाले 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य अभिनव से मंच से नीचे उतरने की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अभिनव को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रह हैं. हालांकि अभिनव ने इस वीडियो को एक साल पुराना बताया है. लेकिन इसी बीच उनकी की मां ज्योति अरोड़ा ने दावा किया है कि अभिनव को जान से मारने की धमकी मिली है. ज्योति अरोड़ा ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार से गुहार लगाई है.
अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करीब एक महीने से हम लोगों को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है, हमारे पास कॉल्स आते हैं और धमकाया जाता है कि आप के बच्चे को मार देंगे. बहुत अपशब्द बोले जा रहे हैं, बहुत गालियां दी जा रही हैं. मां ज्योति ने कहा कि अभिनव ने सिर्फ भक्ति की है, उसने कुछ गलत काम नहीं किया. जिसके लिए उसे इतना कुछ बर्दाश्त करना पड़े.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
मीडिया को जानकारी देते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि हमारे पास लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया था. इस मैसेज में धमकी दी गई है कि अभिनव को मार दिया जाएगा. ज्योति अरोड़ा ने आगे कहा कि पहले उसी नंबर से मेरे पास कॉल आया था. जब हम कॉल नहीं उठा पाए तो बाद में व्हाट्सअप पर धमकी भरा मैसेज आया.
यह भी पढ़ें; मूवी से प्रभावित होकर शव को डीएम ऑफिस में दफनाया, 4 साल बाद खुदाई में हुआ खुलासा, जिम ट्रेनर गिरफ्तार
बता दें कि इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई और अभिनव अरोड़ा दोनों चर्चाओं में हैं. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. हाल ही में पूर्णियां सांसद पप्पू यादव के पास व्हाट्सअप पर एक कॉल आई थी, जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा था आप को किसी पर कुछ भी कमेंट करने से पहले कुछ सोचना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को 24 घंटे में समाप्त करने की बात कही थी.