लखनऊ; राजधानी में डालीगंज पुल के नीचे गोमती नदी के तट पर एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. इस वेब सीरीज में महाराष्ट्र के बाल ठाकरे परिवार के ऐश्वर्य ठाकरे मुख्य भूमिका निभा रहे है. शूटिंग के दौरान वेब सीरीज के कलाकरों ने आज सोमवार को एक रोमांटिक सीन में एक्टिंग करते हुए अपने रंगमंच के हुनर का प्रदर्शन किया.
बात दें कि भारतीय राजनीति में बाल ठाकरे का नाम प्रखर हिन्दू नेता के रूप में जाना जाता है. बाल ठाकरे के परिवार के ज्यादातर चेहरे राजनीति क्षेत्र में हैं. लेकिन बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ने फिल्म लाइन को अपनाया है. लखनऊ में वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आये ऐश्वर्य अपना पूरा समय अपने फिल्मी करियर को बनाने में दे रहे हैं. लखनऊ आने के बाद ऐश्वर्य शूटिंग पर पहुंचें तो वहां प्रोडक्शन टीम ने उनका स्वागत किया. ऐश्वर्य अपने सीन को पूरा कर के मुंबई वापस लौट जायेंगे.
यह भी पढें: ‘छठ पर्व’ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, एनएफ रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें
वेब सीरीज के नामकरण को लेकर प्रोडक्शन टीम से जुड़े जितेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वेब सीरीज के नाम को लेकर अभी चर्चा चल रही है. कुछ लोगों के जुबान पर ‘निशानची’ नाम देने की चर्चा है जिस पर अभी सहमति बन नहीं सकी है. वेब सीरीज में रोमांच, ड्रामा, एक्शन सभी कुछ देखने को मिलेगा. उन्होंने ऐश्वर्य ठाकरे की भूमिका के बारे में बताया कि वह लीड रोल प्ले कर रहे हैं. ऐश्वर्य के आज वाले सीन में उनके और हिरोइन के बीच का सीन फिल्माया जा रहा है. ऐश्वर्य एक बेहतर कलाकार हैं. वेब सीरीज में दूसरे भी तमाम चेहरे हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं. ऐश्वर्य के वेब सीरीज के सेट पर आने से रौनक आ गयी है.