लखनऊ; उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उप चुनाव 13 नवंबर को है. सभी सीटों पर पर्चा दाखिला का दौर समाप्त हो चुका है. नामांकन में ताकत दिखाने के बाद राजनीतिक दल अब वोटरों को रिझाने में लग गए हैं. वैसे तो यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, उन सभी सीटों पर सपा-भाजपा के बीच सीधी टक्कर दिखा रही है. लेकिन सबसे अधिक चर्चा फूलपुर की है.
दरअसल, फूलपुर सीट शुरुआत से ही चर्चित रही है. कांग्रेस पार्टी सपा पर इस सीट को लेकर लगातार दबाव बना रही थी. लेकिन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव राजी नहीं हुए. दोनों दलों के बीच यूपी में गठबंधन होने के बाद भी, सपा ने कांग्रेस से बिना पूछे ही यहां से मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया. साथ ही इस सीट को जिताने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में दिग्गद नेता, सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज को दिम्मेदारी सौंपी है.
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने फूलपुर सीट को एक बार फिर से जिताने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दी है. इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी दीपक पटेल के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास भी करवा दिया. दीपक पटेल के नामांकन में जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य स्वयं शामिल हुए, वहीं योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री राकेश सचान, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व फूलपुर सीट से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें; यूपी की जिन 9 सीटों पर है उपचुनाव… वहां किस जाति के कितने मतदाता?, यहां जानिए सब कुछ…..
2022 में फूलपुर सीट का कैसा रहा था परिणाम
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने यहां से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी पटखनी दी थी. हालांकि भाजपा ने प्रवीण पटेल फूलपुल से सांसदी का चुनाव लड़वाया और उन्होंने जीत दर्ज की. जिसके बाद प्रवीण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्हीं के इस्तीफा देने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है. अबकी बार सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी का मुकाबला भाजपा के दीपक पटेल से है. 2022 में भापजा प्रत्याशी प्रवीण कुमार पटेल को यहां से 103557 वोट मिले थे, जबकि सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी को 100,825 वोट मिले थे. इस प्रकार भाजपा ने यह सीट 2,732 वोटों से जीती थी.