मुंबई- अगले महीने नवंबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मेहनत कर रही हैं. वहीं, इस चुनाव में अब एक नया नाम जुड़ रहा है लॉरेंस बिश्नोई का. दरअसल, उत्तर भारतीय विकास सेना ने लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से नामांकन दाखिल करने के लिए बांद्रा वेस्ट सीट के रिटर्निंग ऑफिसर से एबी फॉर्म मांगा है. एबी फॉर्म नामांकन दाखिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
उत्तर भारतीय विकास सेना के नेता सुनील शुक्ला बांद्रा वेस्ट सीट से लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से नामांकन दाखिल करना चाहते हैं. बांद्रा वेस्ट बाबा सिद्दीकी का निर्वाचन क्षेत्र है. शुक्ला ने ये दावा किया है कि वह इस फॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई के हस्ताक्षर करवा लेंगे. साथ ही चुनाव लड़ने के लिए शपथ पत्र भी तैयार करवाएंगे.
नेता सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए रिटर्निंग अधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘उनको लॉरेंस बिश्नोई का नामांकन करने के लिए एबी फॉर्म चाहिए. वो इस फॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई के हस्ताक्षर करवा लेंगे.’ साथ में उन्होंने ये भी कहा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई फॉर्म पर हस्ताक्षर करके हां बोल देते हैं, तो वह बहुत जल्द 50 उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.
फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. दो हफ्ते पहले हुई नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में लॉरेंस का नाम सामने आया था. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिबू लोनकर नाम के युवक ने ली थी. उसने खुद को लॉरेंस के गैंग का बताया था.
बात दें, महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके बाद इन चुनावों का नतीजा 3 दिन बाद यानी 23 नवंबर को आएगा. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 105 सीटें जीती थीं. वहीं, शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें; लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा था लकड़ी का बड़ा टुकड़ा