मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ कैंट स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है, जिसमें इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा होते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्टेशन पर तैनात स्टाफ मौके पर पहुंचा. इस हादसे के कारण अन्य ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इससे ट्रैक प्रभावित न हो और जल्द से जल्द व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है, और कई ट्रेनों को डाउनलाइन से निकाला जा रहा है। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, और दिल्ली से सहारनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी डाउनलाइन से चलाया जा रहा है.
घटना शुक्रवार सुबह की है, जब मालगाड़ी कैंट से सिटी स्टेशन जाते वक्त बेपटरी हुई. स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है कि फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और स्टाफ को लगाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि बाकी ट्रैक पर आवाजाही बाधित न हो. मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हादसा शंटिंग के दौरान हुआ है.
#WATCH सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतरी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/bjbLmGc7H7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024
इससे पहले, सहारनपुर में भी एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी, जिसमें अनाज लदा हुआ था. दोनों घटना कुछ घंटों के अंतराल पर एक ही रूट पर हुई है. यह मालगाड़ी गुरुहरसहाय से बामनहेड़ीकी ओर जा रही थी और हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ. मालगाड़ी के 28 और 29 नंबर के दो डिब्बे बेपटरी हो गए, जिसके बाद बाकी डिब्बों को काटकर ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ने पर चिंता जताई जा रही है, लेकिन दोनों हादसों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.