गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कों को बुलाकर ब्लैकमेल करता था. कौशांबी थाना पुलिस ने इस मामले में पांच लड़कियों और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी लड़कियां डेटिंग ऐप पर लड़कों को कैफे में बुलाती थीं और फिर उन्हें बंधक बनाकर पैसे वसूलती थीं. ये लड़कियां लड़कों से अच्छी-खासी रकम मांगती थीं, जो कि उनके द्वारा आर्डर की गई चीजों की वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक होती थी.
बता दें, इसका खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के एक युवक ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में शिकायत की, जिसमें उसने बताया कि गाजियाबाद में एक अवैध कैफे चल रहा है, जहां ब्लैकमेलिंग, फिरौती और अपहरण जैसे अपराध हो रहे हैं. पीड़ित ने कहा कि 21 अक्टूबर को एक लड़की ने उसे कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर बुलाया और फिर टाइगर कैफे में ले गई. कैफे में एक कोल्ड ड्रिंक का बिल 16,400 रुपये आया.
जब युवक ने इसका विरोध किया, तो कैफे के मिली भगत से आरोपियों ने उससे 50,000 रुपये की मांग की. इस दौरान उन्होंने उसे बंधक बना लिया. किसी तरह उसने इसकी सूचना अपने दोस्त को दी. पीड़ित के दोस्त ने 112 हेल्पलाइन पर फोन कर घटना की जानकारी दी. दोस्त के साथ पुलिस वहां पहुंची. जिसके बाद वह उनके चंगुल से बाहर निकल सका.
ACP इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों के अलावा खालिद, नाजिम और सुमित को गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद; विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने की ‘दूधेश्वरनाथ मंदिर’ में पूजा, कल शुक्रवार काे करेंगे नामांकन