काठमांडू; एक नाबालिग लड़की से शादी करने और इसमें सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. सुनसरी जिले के एक मंदिर में शादी के समय ही छापा मारकर पुलिस ने मंडप से ही इन आठों लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन चीनी नागरिक भी हैं.
पुलिस ने सुनसरी जिले में एक नाबालिग लड़की की शादी विदेशी नागरिक के साथ होने की सूचना के बाद शादी वाले मंदिर पर छापेमारी कर उस शादी को रुकवा दिया. पुलिस को वहां पता लगा कि एक चीनी नागरिक की नेपाल की नाबालिग लड़की से शादी करवाई जा रही है.
पुलिस ने दूल्हा बने चीनी नागरिक के साथ बाराती के रूप में आए दो अन्य चीनी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा शादी करने वाली लड़की और उसके पिता सहित वहां मौजूद 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की थी.
सुनसरी जिले के पुलिस एसपी सुमन तिमल्सिना ने बताया कि जिले के चतरा में रहे औलिया बाबा के मंदिर में छापा मारकर यह शादी रुकवाई गई है. एसपी तिमल्सिना के मुताबिक मंदिर में 33 वर्षीय चीनी नागरिक ली तेंग को नाबालिग लड़की से शादी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
इस शादी में सहभागी रहे उदयपुर के 43 वर्षीय दीपक दर्जी, 42 वर्षीय बद्री विक्रम राय, स्यांगजा के 20 वर्षीय शीतल गुरुंग, 20 वर्षीया रोशनी माया तमांग को गिरफ्तार किया है. इसी तरह चीनी नागरिक 35 वर्षीय डोंग शिहाओ और वू हेजी को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें; दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश इंडोनेशिया के लोगों ने रोहिंग्या मुस्लिमों को वापस लौटाया, कहा- ‘ये जहां गए…वहां हिंसा और अशांति फैली’
गिरफ्तार किए गए सभी को जिला अदालत सुनसरी में पेशकर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में रखा गया है. नेपाल में शादी की उम्र लड़कों के लिए 20 साल और लड़कियों के लिए 18 साल तय है. नाबालिग से शादी करने वाले, कराने वाले और ऐसे शादियों में सहभागी सभी को कानून में दोषी बताया गया है.
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार