मुरादाबाद; भाजपा नेता रामवीर सिंह ठाकुर चौथी बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. रामवीर सिंह भाजपा के टिकट पर वर्ष 2007 में मुरादाबाद देहात से, वर्ष 2012 व वर्ष 2017 में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. तीनों ही चुनाव में रामवीर सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. भाजपा ने चौथी बार रामवीर सिंह पर विश्वास जताते हुए उन्हें कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में उतारा है.
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट भी शामिल है. रामवीर सिंह ने भाजपा में जिला मंत्री से लेकर प्रदेश सचिव तक कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2022 में भी उन्होंने कुंदरकी सीट पर दावेदारी की थी. लेकिन, अंतिम समय में कमज प्रजापति को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था. लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने रामवीर सिंह पर विश्वास जताते हुए कुंदरकी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं कुंदरकी विधानसभा से सपा ने मोहम्मद रिजवान पर विश्वास जताते हुए अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है.
भाजपा नेता रामवीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे ऊपर विश्वास जाता है और हम इस विश्वास को निष्फल नहीं जाने देंगे.
वरिष्ठ सांसद रहे डाॅ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौते जियाउर्रहमान बर्क वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी के सिम्मबल पर कुंदरकी विधानसभा से चुनाव जीते थे. सपा ने वर्ष 2024 में जियाउर्रहमान बर्क को संभल लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई. इसके बाद जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह सीट रिक्त हो गई थी.