मथुरा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस वर्ष मथुरा में 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस बैठक की जानकारी देने के लिए मथुरा स्थित गऊ ग्राम परखम में बुधवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता के दौरान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बैठक के आगामी कार्य योजनाओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा- हर साल दीपावली के पूर्व ये बैठक सम्पन्न होती है. जिसमे संघ की वार्षिक योजनाओं और कार्य विस्तार पर चर्चा की जाती है. इस बैठक में विजयदशमी के पावन पर्व पर सरसंघचालक द्वारा प्रस्तुत विचारों और उनके द्वारा उल्लेखित महत्वपूर्ण विषयों के अंतर्गत योजनाओं और देश में चल रहे समसामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा होती है. साथ ही इस बैठक में नागपुर सहित देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा.
वहीं, पिछले वर्ष मार्च महीने में सम्पन्न हुई अखिल हुई भारतीय प्रतिनिधि सभा में निर्धारित हुई वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्य का विवरण भी लिया जाएगा. साथ ही इस बैठक में अपने-अपने प्रांतों में किये गए कार्यों के बारे में भी चर्चा होगी. सुनील आंबेकर ने ये भी बताया कि आने वाली अगली विजयादशमी पर संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे. संघ के शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार की योजना सहित अभी तक किए गए कार्यो की समीक्षा भी इस बैठक में होगी. इसके अलावा भगवान बिरसामुंडा, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर, महर्षि दयानंद सरस्वती, रानी दुर्गावती, साथ ही झारखण्ड में अनुकूल चन्द ठाकुरजी द्वारा चलने वाले ‘सतसंग’ इस तरह के विषयों पर कार्यक्रमों के बारे में चर्चा होगी.
इस बैठक में शताब्दी वर्ष सरसंघचालक मोहान भागवत द्वारा पंच परिवर्तन यानि पांच तरह के परिवर्तन जैसे सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य को समाज के सामने ले जाने की भी चर्चा की गई है. इन पंच परिवर्तनों को संघ के विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही इस बार की बैठक में लगभग 393 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.