जम्मू-कश्मीर- यहां पर काम करके अपनी जिंदगी का गुजारा कर रहे लोगों पर हमलों का सिलसिला लगातार जारी है. गगनगीर, सोनमर्ग के हमले के बाद अब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल में आतंकियों ने यूपी के एक और मजदूर शुभम कुमार को निशाना बनाते हुए उस पर जमकर फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने के कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों का कहना है, उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर निवासी शुभम कुमार को बटगुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी. जिससे मजदूर शुभम कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. शुभम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं.
बात दें, पिछले कुछ महीनों के अंदर आतंकवादी लगातार गैर स्थानीय लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. उमर अब्दुल्लाह की सरकार बनने के बाद से इस तरह के दो हमले हो चुके हैं. 20 अक्टूबर की रात को गांदरबल के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने एक टनल में घुसकर जमकर गोलियों की बौछार की थी. जिससे टनल में काम कर रहे 6 मजदूर समेत एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं इसके पहले भी 17अक्टूबर को आतंकियों ने गैर- स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. यहां के शोपियां इलाके में आतंकियों ने हमला करते हुए एक गैर-कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस मृतक की पहचान बिहार निवासी अशोक चौहान के रूप में हुई थी.
वहीं, इन हमलों की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी. ये संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक दूसरा विंग बताया जा रहा है.