लखनऊ- राजधानी में चोरों ने इंदिरनगर इलाके के रिटायर्ड जिला जज के घर से एलपीजी सिलेंडर, लैपटॉप, टैब और 10,000 रुपये नकद चोरी कर लिए. लुटेरों ने घर में कुछ भी नहीं छोड़ा, जब न्यायाधीश और उनका परिवार एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वाराणसी गए हुए थे, तब चोरों ने घर का ताला तोड़ा और घर का सारा सामान उठा ले गए.
इंदिरनागर सेक्टर 21 निवासी रिटायर्ड जज एके तिवारी अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ वाराणसी गए हुए थे. सोमवार की सुबह जज के छोटे भाई अनुपम तिवारी लखनऊ को वापस लौटे और दोपहर करीब 3 बजे जब घर को पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. उसके बाद घर के अंदर जब कमरे में पहुंचे तो अलमारी का भी ताला टूट हुआ था और अलमारी के अंदर रखा सारा कीमती समान गायब हो चुका था. यहां तक चोरों ने एलपीजी सिलेंडर, लैपटॉप, टैब और अन्य सामानों के साथ घर के पानी के नल तक चुरा लिये थे. इसके बाद अनुपम ने अपने भाई जज एके तिवारी के साथ- साथ पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Lucknow, Uttar Pradesh: Thieves steal Rs 10000 cash, laptop, and taps from the house of retired district judge. Police got to know about the incident via social media. The police reached the spot and began investigating, and based on the information provided, a case has been… pic.twitter.com/Eg67AkcEMM
— ANI (@ANI) October 22, 2024
बात दें, घटना का खुलासा तब हुआ जब जज और उनका परिवार वाराणसी से लखनऊ अपने घर लौटा. शुरुआत में रिटायर्ड जज एके तिवारी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. पुलिस को इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जज एके तिवारी ने विस्तार से इस घटना की जानकारी दी. मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें; गैंगरेप के बाद महिला को गोली मारने वाले शमशाद की हुई गिरफ्तारी, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में लगी गोली