आगरा; देश भर में कई प्रकार के जिहाद से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब यूपी में ‘सिम जिहाद’ से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. इससे जुड़े एक आरोपी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जिसका नाम शाहरुख है. आरोप है कि शाहरुख हिंदुओं के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पहले बैंक एकाउंट खुलवाता था, फिर बैंक खातों से नया सिम कार्ड जारी करवा लेता था. आरोपी हिन्दुओं के नाम पर जारी सिम कार्डों को श्रीलंका, दिल्ली और हरियाणा (नूंह) में बेचता था. जिसके लिए उसे एक सिम के बदले 25 से 50 हजार तक रुपए मिलते थे.
एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने बताया कि वह हिंदुओं के नाम पर फर्जी सिम इसलिए निकलवाता था कि अगर मामले की जांच हो तो हिंदू ही फंसे. पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने बताया कि उसने 1 बर्ष में जालसाजी से 200 आईडी तैयार कर उन्हें बेचा है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद एसटीएफ को संदेह है कि इस प्रकार के कितने जालसाज प्रदेश भर में एक्टिव हैं, जो ‘सिम जिहाद’ में लगे हुए हैं. यूपी एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है, ताकि उन तक पहुंचा जा सके.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
बीते 30 सितंबर को अध्यापक मालती वर्मा की डिजिटल अरेस्ट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस मामले की जांच आगरा एसटीएफ कर रही है. इसी क्रम में एसटीएफ 17 अक्टूबर को खुफिया रिपोर्ट के आधार पर शाहरुख तक पहुंची. जिसके बाद तलाशी लेने पर उसके पास 10 सिम, 14 ATM कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 1 मोबाइल 6 आधार कार्ड बरामद हुए जो की हिंन्दुओं के नाम पर थे. जिसके बाद एसटीएफ को मामला संदिग्ध लगा तो शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ हुई.
लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख ने कबूला जुर्म
आरोपी के पास से मिलीं सिम, ATM कार्ड, आधार कार्ड के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख गोलमोल दवाब देता रहा. जब STF ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया. शाहरुख ने बताया कि वह जो फर्जी आईडी तैयार करता था, उसे वह श्रीलंका, हरियाणा के नूंह व दिल्ली में बेचता था. एसटीएफ को यह भी संदेह है कि कहीं हिंदुओं के नाम पर तैयार की गईं आईडी और उनसे खरीदी गई सिमों का प्रयोग लड़कियों को फंसाने के लिए तो नहीं किया जा रहा था. STF इस एंगल से भी जांच में जुटी हुई है.
STF प्रभारी यतींद्र शर्मा ने दी जानकारी
मामले पर जानकारी देते हुए STF प्रभारी यतींद्र शर्मा ने बताया कि आगरा और मथुरा में धोखाधड़ी कर कई लोगों के ATM कार्ड बदलने की जानकारी मिली थी. जांच में पता चला कि ATM कार्ड के जरिए दस्तावेज तैयार कर बैंक अकाउंट खोले जा रहे हैं. साथ ही बैंक अकाउंट से सिम जारी कराई जा रही हैं. जिसके बाद हमारी टीम ने इनपुट के आधार पर अछनेरा गांव के रहने वाले शाहरुख को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ में बताया कि वह आगरा और मथुरा में आने वाले यात्रियों की मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेता था, जिससे जानकारी लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता. फिर हिंदुओं के नाम पर बैंक खाता खुलवाता और इन खातों से सिम कार्ड इश्यू करवाता.
शाहरुख ने बताया कि हिंदुओं के नाम पर बैंक में आसानी से अकाउंट खुल जाता है और जल्दी जांच भी नहीं होती. उसने बताया इन खातों से ज्यादा लेन-देन होने पर बैंक इन्क्वायरी भी नहीं होती. शाहरुख ने कहा कि अगर जांच हो भी जाए तो इसमें सिर्फ हिंदू ही फंसते.
यह भी पढ़ें; फर्जी कोर्ट और नकली जज… अपनी अदालत में करता था फैसला,अभी तक हड़प चुका है अरबों की जमीन
शाहरुख के मोबाइल से चैट बरामद
जांच में एसटीएफ को शाहरुख के मोबाइल से एक व्हाट्सअप चैट मिला है. जिसमें उसने जूना नाम के किसी व्यक्ति के साथ बातचीत की है. इसमें शाहरुख उसे बता रहा है कि 5 अकाउंट खुल गए हैं. इस पर जूना उससे पूछता है कि किसके नाम पर, इस पर शाहरुख बताता है कि सभी हिंदुओं के नाम पर हैं और ATM की लिमिट 1 लाख रुपए है. शाहरुख कहता है कि यह सब सामान कल सुबह तक पहुंच जाएगा.