देवरिया- ऑनलाइन गेम का भूत आज कल हर दूसरे युवा पर सवार रहता है. लेकिन इससे होने वाली हानी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. कभी- कभी तो इन ऑनलाइन गेम के चक्कर में लाखों रुपये के साथ जान भी चली जाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है देवरिया जिला से. जहां पर ऑनलाइन गेम की लत ने एक छठी क्लास के बच्चे की जान ले ली.
यहां के भलुअनी थाना इलाके के पोखर भिंडा गांव के रहने वाले कक्षा 6 के छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में आत्महत्या कर ली. छात्र का शव उसी के कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे से लटकता मिला है. शव को देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. छात्र नितिन शर्मा जिसकी उम्र अभी केवल 15 वर्ष की थी. उसने अपनी जान ऑनलाइन गेम के चक्कर में दे दी. जानकारी के अनुसार, नितिन अनलाइन गेम में ढाई से तीन लाख रुपये हार गया था. जिसके बाद वह पिछले एक-दो दिनों से गुमसुम रहने लगा था.
परिजनों के अनुसार, पोखरभिंडा गांव निवासी अंगद शर्मा का पुत्र नितिन शर्मा बीते शुक्रवार की शाम को घर पर था. वहीं उसकी मां और दादी किसी काम से भलुअनी गए हुए थे. बाजार से वापस लौटने के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज लगाने के बाद भी नितिन ने दरवाजा नहीं खोला. तब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर कमरे में जाया गया. जहां नितिन को फंदे से लटकता हुए देख सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. ये सब देखकर नितिन की मां तुरंत बेहोश हो गई वहीं दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, सीओ बरहज आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. मृतक के परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने चाहते थे.
यह भी पढ़ें: देखें मौत का लाइव वीडियो: मोबाइल से बना रहे थे स्लोमो, फिर हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान