मुंबई; टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर को 86 वर्ष की आयु में मुंबई में हुआ था. अब उनकी संपत्ति की वसीहत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा की वसीयत के निष्पादक के रूप में वकील डेरियस खंबाटा और उनके करीबी मेहली मिस्त्री और सौतेली बहन शिरीन व डीनना जेजीभॉय को नियुक्त किया गया है.
अगस्त में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, रतन टाटा के पास टाटा संस में 0.83 फीसदी हिस्सेदारी थी और उनकी कुल अनुमानित संपत्ति 7,900 करोड़ रुपये थी. रतन टाटा ने हमेशा अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा समाज और देशहित में खर्च करते थे. इसी के चलते उन्होंने अपनी वसीहत में भी इसकी इच्छा जताई है. हालांकि, टाटा की वसीहत से जुड़ी अहम चीजों के निजी की रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें; रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा अब टाटा समूह कि संभालेंगे कमान
टाटा संस जो देश की बड़ी कंपनी है. यह कंपनी करीब 16.71 लाख करोड़ की है. जिसमें से करीब 75 फीसदी संपत्ति टाटा संस के शेयरों से संबंधित है. रतन टाटा के निवेश पोर्टफोलियो में ओला, पेटीएम, फर्स्टक्राई, ब्लूस्टोन और अर्बन कंपनी जैसी कंपनियां शामिल थीं. रतन टाटा के पास मुंबई के कोलाबा में एक निवास और अलीबाग में एक हॉलिडे होम भी था. उनकी मृत्यु के बाद, सौतेले भाई नोएल टाटा ने टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी.