कानपुर- उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के एक इंस्टिट्यूट में रैगिंग के दौरान कपड़े उतारकर डांस न करने पर छात्रों को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. यहां सीनियर्स ने जूनियर छात्रों पर कपड़े उतारकर डांस करने का दबाव बनाया, जिसका विरोध करने पर जूनियर्स की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.
जिले के हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में एक बार फिर से रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है. यहां के जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि सीनियर्स ने पहले बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर उन्हें बुलाया फिर उनके वहां पहुंचने पर कपड़े उतारकर डांस करने का दबाव बनाने लगे. जब जूनीयर्स ने इस बात का विरोध किया तो सिनीयर्स ने उनकी लाठी और डंडों के साथ पिटाई शुरू कर दी.
बात दें, नवाबगंज थाना क्षेत्र के HBTU के जूनियर बीटेक छात्रों ने सीनियर्स पर बर्थडे पार्टी में बुलाकर गंदी तरह से रैगिंग करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र गौरव ने बताया कि सिनीयर्स ने पार्टी का बहाना देकर पहले छत पर बुलाया फिर कपड़े उतारकर डांस करने को बोला. गौरव ने बताया देर रात करीब 12 बजे उसके साथी के पास फोन आया. फोन पर बीटेक फाइनल ईयर के सिनियर छात्र गोविंद सिंह ने कहा गौरव चौहान, शशिकांत शर्मा समेत अन्य जूनियर्स को छत पर बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए लेकर आओ.
गौरव और अन्य साथी हॉस्टल की छत पर पहुंचते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उन सब लोगों को किसी पार्टी के लिए नहीं बल्कि रैगिंग के लिए बुलाया गया है. इसके बाद सिनीयर्स उनसे कपड़े उतारकर डांस करने को बोलते हैं. जिसको करने से सारे जूनीयर्स मना कर देते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद सीनियर्स उनको गालियां देना शुरू करते हैं उसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर देते हैं.
इतना ही नहीं मारपीट के बाद सीनियर्स ने सभी जूनियर को धमकाते हुए कहा कि किसी को अगर कुछ भी बताया तो तुम लोगों के लिए अच्छा नहीं होगा. वहीं पीड़ित छात्र गौरव ने ये भी बताया पार्टी के दौरान अमन सिंह, अमन कुशवाहा, नितिन सिंह, सूरज, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, आकांक्ष, अनूप राजपाल, शशिकांत शर्मा, यशविन्दर सिंह और वह खुद वहां मौजूद थे.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित सीनियर्स के खिलाफ हिंसा करने, हत्या करने यूपी शैक्षिक संस्था अधिनियम 2010 में रैगिंग के निषेध की धारा के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जारी किये नए दिशानिर्देश