बहराइच; जिले के महराजगंज कस्बे में रविवार को देवी प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में, रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. आज गुरुवार को हत्याकांड के आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू व फहीम को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. मिल रही जानकारी के अनुसार, यह दोनों नेपाल भागने के फिराक में थे. तभी भारत-नेपाल सीमा पर हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. खबर है कि इस मुठभेड़ में सरफराज बुरी तरह से घायल हुआ है.
रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन, घटना के बाद से आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम फरार चल रहे थे. यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई थी. एसटीएफ को जानकारी मिली की दोनों आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहा हैं.
यह भी पढ़ें; बहराइच हिंसा: महसी सीओ रुपेंद्र गौड़ हटाए गए, आधी रात तक बहाल हो सकती है इंटरनेट सेवा
प्राप्त जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ की टीम हांडा बसेहरी नहर के पास पहुंची. इस दौरान सरफराज और तालिब के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों आरोपियों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि सरफराज और फहीम दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं. अब्दुल हमीद के ही घर में राम गोपाल की हत्या हुई थी.
क्या बोलीं एसपी वृदा शुक्ला?
मामले पर जानकारी देते हुए बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि जब पुलिस की टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया. आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है. उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं.
#WATCH बहराइच हिंसा | SP बहराइच, वृंदा शुक्ला ने कहा, “…जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के… pic.twitter.com/023N8HNtjl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024