हमीरपुर; कन्या भोज के लिए खीर तैयार करते समय गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग. आग लगने से 11 लोग झुलसे, वहीं गृहस्वामी सहित एक युवक ने बीते कल बुधवार को उपचार के दौरान लखनऊ के केजीएमयू में दम तोड़ दिया. राजाराम का सुमेरपुर कस्बे के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया, युवक के शव आने का परिजन इंतजार कर रहे हैं.
बात दें की बीते 10 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे कस्बे के वार्ड संख्या पांच में रामनगर की ओर जाने वाले सीसी मार्ग के किनारे राजाराम प्रजापति के दरवाजे पर शारदीय नवरात्र पर चौथे वर्ष देवी प्रतिमा स्थापित की गई थी. अष्टमी की भोर कन्या भोज कराने के लिए राजाराम के मकान के आंगन में खीर बनाई जा रही थी. तभी गैस सिलेंडर में रिसाव होनें लगा और आग लग गई. आग लगने से 11 लोग झुलस गए थे. गंभीर रूप से झुलसे राजाराम 60 वर्ष, तिजिया, संदीप, सुनील, अमित कुमार, दुर्गेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डाक्टरों ने नाजुक हालत बताते हुए कानपुर रेफर कर दिया. हालत नाजुक होने कि वजह से कानपुर से लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान बीते मंगलवार को राजाराम ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद राजाराम का शव सुमेरपुर लाया गया. जहां शव के पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
वहीं बीते कल बुधवार को सुनील 24 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद सुनील कुमार का शव कस्बे में अर्धरात्रि को पहुंच. मृतक सुनील तीन बहनों का इकलौता भाई था. मृतक मां-बाप के बुढ़ापे का इकलौता सहारा था. वह बोरिंग मिस्त्री और साउंड सर्विस चलाने का कार्य करता था.
यह भी पढें: फतेहपुर में हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत
वहीं मृतक राजाराम की पत्नी तिजिया व उसके पौत्र दुर्गेश व अमित के साथ संदीप की भी हालत बेहद गंभीर है. कस्बे के दो लोगों की मौत की खबर पाकर सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति केजीएमयू पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही केजीएमयू के चिकित्सकों से मिलकर उपचारित मरीजों के बारे में जानकारी लेकर बेहतर इलाज की बात कही है.