बहराइच; जिले में प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर हुई फायरिंग में एक युवक की जान चली गई. इस घटना के बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं एसटीएफ की भी 4 टीमों को मोर्चे पर तैनात किया गया है, जो बुलेट प्रूफ जैकेट और वाहनों में लगातार गश्त कर रही हैं.
घटना का मुख्य आरोपी सलमान अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की गई टीमों को लगाया गया है. पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि सलमान नेपाल में भी छिपा हो सकता है. क्योंकि बहराइच से नेपाल सटा हुआ है. जिसके चलते वह वहां आसानी से पहुंच सकता है. मुख्य आरोपी सलमान की गिरफ्तारी को लेकर बहराइच के साथ-साथ आसपास के जिलों की पुलिस को भी एक्टिव किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान महराजगंज कस्बे में जिस अब्दुल हमीद के घर के पास रामगोपाल की हत्या हुई थी, वहां से कारतूस के कई खोखे बरामद हुए हैं. खबरें यह भी आ रही हैं कि यहां तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार भी मिले हैं. साथ ही इस बात की आशंका जताई जा रही है कि डीजे की आवाज की आड़ में कट्टरपंथियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई. वहीं डीजीपी मुख्यालय से पत्र जारी कर बहराइच पुलिस प्रशासन से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि आखिर सोमवार को फिर से बवाल कैसे प्रारंभ हुआ. पुलिस यह जानना चाहती है कि सोमवार को प्रारंभ हुए प्रदर्शन के पीछे कोई साजिश तो नहीं है.
यह भी पढ़ें; बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल के परिजनों से CM योगी ने की मुलाकात, कहा- ‘किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे दोषी’
बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल के परिजनों ने सीएम योगी से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने परिजनों को दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.