लखनऊ; सीएम योगी आदित्याथ ने आज मंगलवार को बहराइच प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिजनों के साथ महसी भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. मृतक रामगोपाल के माता-पिता और उनकी पत्नी ने सीएम योगी के सामने अपना दुख बयां किया. इस दौरान उनकी आंखों से आंसुओं की धारा रुक नहीं रही थी.
#WATCH | Family members of the deceased of the Bahraich incident meet Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, in Lucknow. pic.twitter.com/wwhZQMmO0R
— ANI (@ANI) October 15, 2024
पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के दौरान की तस्वीर सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की है. सीएम योगी ने लिखा कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की. दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष… pic.twitter.com/gXMvLfcP0D
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
रामगोपाल के परिजनों ने की मांग
मृतक रामगोपाल के परिजनों की मांग है कि उन्हें खून का बदला खून से चाहिए. रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा कि जैसे उन लोगों ने मेरे पति को मारा है, वैसे ही उन लोगों की भी मौत होनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए रोली मिश्रा ने कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं है.
यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा पर सीएम योगी सख्त; बोले- ‘दोषियों को चुकानी पड़ेगी कीमत’
मृतक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के समय हम वहीं मौजूद थे. पुलिस अगर लापरवाही न करती तो इस प्रकार की घटना नहीं होती. मृतक रामगोपाल के भाई ने आगे कहा कि हमारी मांग है कि जिन लोगों ने हमारे भाई को मारा है, उनका एनकाउंटर होना चाहिए.