दिल्ली- यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं, बीते रविवार को दिल्ली में इस उपचुनाव को लेकर बैठक हुई. सूबे की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी मुख्य रूप से आमने-सामने नजर आ रही है. दोनों पार्टी के नेताओं की बैठक जोरशोर तरीके से जारी है.
उत्तर-प्रदेश के उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बीते रविवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी के दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन राज्य में उपचुनाव को लेकर सबका पारा चढ़ने लगा है.
बात दें, प्रदेश के मिल्कीपुर, कटेहरी,गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मीरापुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने पहले ही दस में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, अभी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किये हैं. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी, तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. बीजेपी की तरफ से हर सीट पर तीन-तीन उम्मीदवार तय किये गए हैं. इन नामों की लिस्ट अब लखनऊ से दिल्ली पहुंच चुकी है और अब पार्टी आगे की रणनीति पर विचार करने लगी है. इसी क्रम में बीते रविवार को दिल्ली में बैठक में हुई थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक को बुलाया था. बैठक के दौरान उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.
वहीं, बीजेपी ने इस बैठक के दौरान 9 सीटों के लिए कुल 27 पैनल तैयार किये गए हैं. इन सीटों के नाम का फैसला आना अभी बाकी है. ऐसा भी माना जा रहा है कि सहयोगी दलों को कौन सी सीटें दी जायें इस बैठक में उस पर भी चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी ,दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग