लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज गोमती नगर स्थित पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर इकट्ठा होने लगे हैं, जबकि पुलिस बल और बैरिकेडिंग की मौजूदगी बनी हुई है. अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) का दौरा करने वाले हैं.
सपा सांसद राजीव राय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस कायर सरकार का असली चरित्र सामने आ गया है. यह स्पष्ट है कि एक सरकार महान हस्तियों को सम्मान नहीं देती, जो उसकी उथली और कायरता को दर्शाता है. यदि अखिलेश यादव वहां माल्यार्पण करने जा रहे थे, तो सरकार क्यों डर गई? यह पार्टी का राजनीतिक चरित्र और डीएनए अंग्रेजों का है, और वे स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने को बर्दाश्त नहीं कर सकते.”
सपा कार्यकर्ताओं का लखनऊ में यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,
अखिलेश यादव का JPNIC दौरा रोकने पर विवाद,
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश का प्रस्तावित है दौरा,
विक्रमादित्य मार्ग पर लगे बैरिकेड पर चढ़े सपाई। #jayprakashnarayan #samajwadiparty #lucknow #JPNIC pic.twitter.com/r6amhivAWf
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) October 11, 2024
सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट करने की योजना बना रही है. उनके आवास के बाहर पुलिस और RAF तैनात की गई है.
शिवपाल को कन्नौज में रोककर इटावा वापस किया – सूत्र
खबर यह भी है कि जय प्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC में माल्यार्पण कार्यक्रम के लिए इटावा से लखनऊ आ रहे शिवपाल यादव को कन्नौज में रोककर इटावा वापस किया गया. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है. सत्ता का तंत्र कभी भी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता. अतीत से सबक लीजिए, सरकार. लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती.”
लखनऊ का विक्रमादित्य मार्ग जहां सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh का आवास है, उसे सुबह बैरिकेडिंग लगाकर छावनी में तब्दील किया गया। आज अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने जाना है। https://t.co/iak2LKkcjd pic.twitter.com/o90TaGlyeZ
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 11, 2024
इस बीच, एक सपा कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों में बांधकर अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया, यह दिखाते हुए कि वह पार्टी प्रमुख के साथ एकजुटता रखता है. उनके आवास के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, और JPNIC को भी सील कर दिया गया है. वहीं, सपा कार्यकर्ता बैरिकेड पर भी चढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: देर रात JPNIC में एंट्री पर बवाल; अखिलेश यादव की एंट्री पर LDA का पत्र… ‘सुरक्षा की दृष्टि अंदर जाना…’