मऊ- उत्तर प्रदेश के जिला मऊ में सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक बोलेरो कार खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी. ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साथ ही मृतक लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित डीह तिलक ठाकुर के पास शुक्रवार की सुबह करीब 6:15 पर गाजीपुर की तरफ से बलिया जा रही एक बोलेरो कार रोड पर खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी. ये हादसा कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आने से हुआ. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 5 लोगों को सीएचसी लाया गया जबकि 3 लोगों को वहीं से जिला अस्पताल भेज दिया गया. जिनमें से 2 महिलाओं की तुरंत मौत हो गई और 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बात दें, बलिया जनपद के नगर थाना क्षेत्र के गोठाई बलुआ और चकरा गांव निवासी 5 महिलाएं, 2 बच्चियां और एक चालक के साथ गाजीपुर में किसी मठ गए हुए थे. सुबह वापस आते वक्त करीब 6:15 पर कार हलधरपुर थाना क्षेत्र के डीह तिलक ठाकुर गांव के पास ही पहुंची थी कि अचानक से ड्राइवर धनंजय यादव को झपकी आ गई. जिसके बाद सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से कार जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी की कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया.
हादसे को देखते हुए सड़क पर टहल रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. कार में सवार 8 लोगों को तुरंत सीएचसी भेजा गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 2 महिलाओं राधिका और पार्वती को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक ढाई साल की बच्ची और 18 साल की किशोरी के साथ अन्य लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: UP: नवरात्रि की नवमी पर यूपी वासियों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी ने घोषित किया सार्वजनिक अवकाश