नई दिल्ली; पीएम मोदी ने आज सुबह मंगलवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर मां कात्यायनी का स्मरण करते हुए वंदन किया। उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से सभी के जीवन में शक्ति, सामर्थ्य और साहस का संचार हो। प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”नवरात्रि की षष्ठी पर मां कात्यायनी का विशेष वंदन” माता के आशीर्वाद से उनके सभी भक्तों के जीवन में शक्ति, सामर्थ्य और साहस का संचार हो, यही प्रार्थना है।
शारदीय नवरात्रि का आज छठा दिन है। आज मंगलवार की भोर प्रधानमंत्री मोदी नवरात्रि के पावन अवसर पर मां कात्यानी की पूजन-अर्चन करते हुए सभी के मंगल जीवन की कामना की है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दुर्गा मां के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सुख और समृद्धि में भी वृद्धि होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अपने शोसल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए ”नवरात्रि की षष्ठी पर मां कात्यायनी का विशेष वंदन किया ! साथ ही समस्त देश वासी भक्तों के जीवन में शक्ति, सामर्थ्य और साहस का संचार हो, ऐसी प्रार्थना की है।”
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे CM योगी, आला अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
पुराणों के अनुसार, देवी कात्यायनी ऋषि कात्यायन की पुत्री थीं । इसीलिए उनका नाम कात्यायनी पड़ा। एक अन्य मान्यता यह भी है कि गोपियों ने श्रीकृष्ण की प्राप्ति के लिए मां कात्यायनी की आराधना की थी। तभी से ऐसा कहा जाता है कि जो भी कन्या मां की पूजा करती है उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।