रायबरेली: जिले में रविवार की रात लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने टल गया. यहां रेलवे ट्रैक पर बालू का ढ़ेर लगा होने के चलते लोको पायलट ने पैसेजर ट्रेन को पहले ही रोक दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की मदद से बालू को हटाया गया. तब जाकर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास में सड़क का निर्माण चल रहा है. रविवार की शाम एक डंपर चालक ने रेलवे ट्रैक पर ही बालू को पलट दिया और वहां से भाग गया.
यह पूरा मामला रायबरेली के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के पास से एक पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी. ट्रेन रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी. तभी लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर बालू का ढेर लगा देखा. जिसके चलते उसे पटरी नहीं दिख रही थी. जिसके बाद उसने ट्रेन को रोककर अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम ने ट्रैक से बालू के ढेर को हटाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण की सामग्री डंपरों के जरिए लाई जा रही है. इसी बीच रविवार की शाम एक डंपर चालक बालू लेकर आया था. वह बालू को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़ें: संतकबीर नगर में रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर रची गई बड़ी साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला
पिछले कुछ महीनों से देशभर में रेलवें ट्रैक पर संदिग्ध वस्तुएं रखकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची जा रही है. रायबरेली से पहले कानपुर में रेलवे ट्रैक पर पत्थर, गैस सिलेंडर जैसी कई वस्तुएं रखकर ट्रेन को डिरेल करने की नाकाम कोशिश हुई. बीते शनिवार को संतकबीर नगर में रेलवे ट्रैक पर कोई साइकिल छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला था.