लखनऊ: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान से बवाल खड़ा हो गया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में महंत नरसिंहानन्द की बयान के विरोध में लगतार प्रदर्शन के बीच उपद्रव जारी है. खबर है कि सुरक्षा की दृष्टि से महंत नरसिंहानन्द को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कल रात से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां पुलिस पर मस्जिद के बाहर पथराव किया गया है. यह घटना तब हुई जब नमाजी और स्थानीय लोगों ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणियों के विरोध में नारेबाजी की. लेकिन इस बीच कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी कर दी.
यूपी : बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस पर पथराव। नमाजी, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे। पुलिस उन्हें समझा रही थी। तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। pic.twitter.com/xT5miq7bhD
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 4, 2024
पुलिस पर अचानक कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया
जब ये घटना हुई तब पुलिस बल की मौके पर तैनात थी और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन अचानक कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी. इस घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है और धारा 163 लागू कर दी गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय मुस्लिम धर्मप्रमुखों ने शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति कोई भी प्रदर्शन नहीं होगा.
यति नरसिंहानंद को सुरक्षा की दृष्टि से हिरासत में लिया गया
बुलंदशहर के बाद, गाजियाबाद में भी हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पुलिस ने यति नरसिंहानंद को सुरक्षा की दृष्टि से हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार, उन्हें मंदिर से पुलिस लाइन में ले जाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने डासना मंदिर का घेराव कर लिया था, जहां नरसिंहानंद मौजूद थे.
विरोध में लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने यति नरसिंहानंद के बयान को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया, साथ ही पुलिस से कार्रवाई की अपील की. इस बीच, AIMIM के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन का ऐलान किया था.
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस पर पथराव। नमाजी, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे। पुलिस उन्हें समझा रही थी। तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। #Bulandshahr @Uppolice pic.twitter.com/JJvW2Bp9os
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) October 4, 2024
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ अब तक तीन मामले दर्ज
बता दें, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ अब तक तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. गाजियाबाद पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि एक अन्य एफआईआर मुंब्रा पुलिस थाने में भी दायर की गई है. गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद गिरी समेत चार लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में FIR दर्ज की गई है. यह FIR वेव सिटी थाने में दर्ज की गई है. महंत नरसिंहानंद गिरी पर आरोप है कि उन्होंने अपने बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. गाजियाबाद-बुलंदशहर में बीती रात भारी भीड़ बयान को लेकर इकट्ठा हुई थी, लाठी चार्ज और पथराव भी हुआ था. पश्चिमी यूपी में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है.