मुंबई: बीते मंगलवार को लाइसेंसी पिस्टल साफ करने के दौरान गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीनों दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे गोविंदा आज शुक्रवार को डिस्चार्ज को गए हैं. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के दौरान गोविंदा व्हीलचेयर पर नजर आए. डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है.
#WATCH मुंबई: अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया से डिस्चार्ज किया गया।
उन्हें यहां तब भर्ती कराया गया था जब गलती से उनकी अपनी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। pic.twitter.com/jF4i9EQge8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2024
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए अपने सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है. गोविंदा ने कहा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देते हूं. जिन लोगों ने मेरे स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. गोविंदा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पुलिस प्रशासन से जुड़े हुए लोगों का भी धन्यवाद करता हूं. आप लोगों के आशीर्वाद की वजह से मैं स्वस्थ और सुरक्षित हूं. ‘जय माता की’.
#WATCH मुंबई: अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, “मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं, दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूं… मैं विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को मेरे लिए इतनी प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उनके प्यार के लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।” https://t.co/6LpJWdmT91 pic.twitter.com/8KLmqwDfBY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2024
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के फेमस कलाकार गोविंदा के पैर में लगी गोली, जांच के लिए घर पहुंची मुंबई पुलिस
बता दें कि मंगलवार की सुबह करीब 4:45 बजे गोविंदा अपने जुहू स्थित आवास से कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे. फ्लाइट सुबह 6 बजे की थी. इसी दौरान वह तैयारी के क्रम में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ कर अलमारी के अंदर रख रहे थे. तभी उनके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके पैर में फंसी गोली को निकाला. 60 वर्षीय अभिनेता गोविंदा अस्पताल में 3 दिनों तक भर्ती रहे. जिसके बाद उन्हें आज शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.