नई दिल्ली: दिल्ली पकड़े गए 5,600 करोड़ के ड्रग्स मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. ड्रग्स तस्करी मामले का मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता तुषार गोयल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस की RTI सेल का चीफ है. इसको लेकर भाजपा राज्यसभा सांसद व मुख्य प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए है। इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल का चीफ है।
यानी ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल… pic.twitter.com/TGpNdFuUSU
— BJP (@BJP4India) October 3, 2024
डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2014 से 2022 तक हमारी पार्टी की सरकार ने 22 हजार करोड़ की कीमत का ड्रग्स बरामद किया है. जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2006 से 2013 के बीच सिर्फ 768 करोड़ की ड्रग्स बरामद हो पाई थी. जबकि यह वह दौर था, जब मुंबई से लेकर पंजाब तक ड्रग्स की गिरफ्त में था. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह बहुत चिंतनीय मामला है.
डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि 5,600 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी के मामले का जो किंगपिन है वह कांग्रेस नेता तुषार गोयल है. जो इंडियन यूथ कांग्रेस की आरटीआई सेल का चीफ है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान तो पहले से ही मिल रहा था, अब नशे का भी सामान मिलने लगा है. इस दौरान उन्होंने मीडिया को तुषार गोयल को कांग्रेस द्वारा जारी किया गया अप्वाइंटमेंट लेटर भी दिखाया. उन्होंने का कि इस अप्वाइंटमेंट लेटर में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी जिक्र है.
इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने ड्रग्स तस्कर तुषार गोयल की दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ फोटो भी दिखाई. साथ ही उन्होंने कहा कि एजेंसियों को तुषार गोयल के फोन से दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल नंबर भी मिला है. घटना को देश और हरियाणा से जोड़कर बताते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि ड्रग्स तस्कर तुषार गोयल से कांग्रेस का क्या रिश्ता है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कई सवाल भी किए.
पहला सवाल पूछते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि यह जो पैसा बरामद हुआ है, क्या इसके पहले भी पैसे आ चुके हैं? कांग्रेस पार्टी इसका जवाब दे.
सवाल नंबर दो- क्या यह पैसा चुनाव की प्रक्रिया के लिए तो नहीं प्रयोग हो रहा था? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि 5,600 करोड़ रुपए किस उद्देश्य से था और कांग्रेस पार्टी से इसका क्या संबंध है?
सवाल नंबर 3- सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह संदेह पैदा होता है कि किसी ड्रग्स माफिया को कांग्रेस द्वारा पार्टी का पदाधिकारी बनाना कोई अरेंजमेंट तो नहीं है? उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन जाती तो क्या इस प्रकार के ड्रग्स माफिया को हरियाणा में काम करने के लिए उसी प्रकार की छूट मिलती.