Haryana Assembly Elections; राज्य में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है. हरियाणा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा कहा है. इसी क्रम में आज गुरुवार को सीएम योगी ने हरियाणा के तीन विधानसभा क्षेत्र शाहबाद, कलायत और सफीदों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
खट-खटाखट वाले सफा-चट हो चुके हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा दिए गए संविधान, आरक्षण और खटाखट रुपये वाले बयानों पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता से झूठ बोला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि संविधान खत्म हो जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी खटाखट योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 लाख रुपये देने की बात करते थे. आज 1 लाख रुपये कहां हैं? उन्होंने कहा कि खटाखट वाले आज मैदान छोड़कर सफाचट हो चुके हैं.
जो राहुल गांधी जी ‘खटाखट-खटाखट’ कहने आते थे,
आज वह मैदान छोड़कर पहले ही ‘सफा-चट’ हो चुके हैं… pic.twitter.com/S5rkonp0fs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2024
सीएम ने कहा कि कांग्रेस का काम समाज को जाति, भाषा, क्षेत्र, मत और मजहब के नाम पर बांटना है. ताकि देश को कमजोर किया जा सके. सीएम योगी ने कहा कि देश कमजोर होगा तो सनातन समाज कमजोर होगा. सनातम समाज कमजोर होगा तो वर्तमान और भविष्य असुरक्षित होगा. इसीलिए कांग्रेस इस साजिश को रचने के लिए पूरी ताकत लगाती है.
हरियाणा खेल और खिलाड़ियों का प्रदेश- सीएम योगी
माफियाओं पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि माफिया प्रवृत्ति को कभी न पनपने देना. ये आने वाली पीढ़ी का भविष्य खराब कर देगी. सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा तो खेल और खिलाड़ियों की धरती है. आप लोग किसी भी माफिया को बर्दाश्त मत करिए. देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा का जवान लेकर आता है.
500 वर्षों की समस्या का 2 सालों में समाधान- सीएम योगी
सीएम योगी ने हरियाणा में कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही 500 वर्षों की समस्या का समाधान हो गया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस 60 सालों तक राम मंदिर की समस्या को टालती रही. लेकिन देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के 2 सालों बाद अयोध्या की समस्या का समाधान करके भाजपा ने दिखाया है.