लखनऊ; आज गुरुवार (3 अक्टूबर) से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं. इसको लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। दोनों नेताओं ने प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘माता दुर्गा के नौ स्वरूपों को श्रद्धा के साथ पूजन करने का पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। यह पर्व मां दुर्गा की आराधना का समय है। जो हमें शक्ति, साहस और भक्ति की प्रेरणा देता है।
वहीं, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकानाएं देते हुए एक्स पर लिखा ‘वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥’ जगज्जननी मां भगवती की उपासना के पावन महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि जगत में दुष्प्रवृत्तियों का विनाश हो, सद्प्रवृत्तियों का उन्नयन हो व चहुंओर खुशहाली और समृद्धि हो। जय मां शैलपुत्री।
सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥सभी भक्तों एवं प्रदेश वासियों को आदिशक्ति माँ दुर्गा की उपासना के पावन महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
माँ भगवती सभी के जीवन को सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित… pic.twitter.com/Rnd6fBCn4T
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2024
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा कि ‘देवि प्रपन्नार्ति हरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतो अखिलस्य। प्रसीद विश्वेश्वर पाहि विश्वं त्वमिश्वरी देवि चराचरस्य।।’ पर्वतराज हिमालय की पुत्री व मां जगदम्बा की प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री से आप सभी भक्तगणों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 बदमाश मुठभेड़ में घायल