गोरखपुर- आए दिन हमारे देश में अलग- अलग तरह की घटनाएं देखने और सुनने को मिल जाती हैं. जिनमें से कुछ घटनाएं दिल को दहला कर रख देती हैं. इसी बीच एक खबर आई है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जहां पर एक मानसिक रोगी माँ ने अपनी बेटी और भतीजी समेत खुद को फंदे पर लटका लिया.
आपको बात दें कि, मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मानसिक रोगी बिन्दु पर इस कदर सनक सवार थी कि उसने दोनों बच्चियों को फंदे पर लटका कर मार डाला. पुलिस को परिजनों से ये भी पता चला कि बिन्दु ने कुल 3 फंदे अपनी साड़ी से बनाए थे, जिनपर उसने दो बच्चियों को एक- एक घंटे के अंतराल पर लटका कर मार डाला और तीसरे फंदे पर खुद लटक गई लेकिन बच गई.
वहीं बिन्दु के देवर ने ये भी बताया कि, बिन्दु ने पहले अपनी बेटी को फंदे पर लटका कर मार दिया उसके बाद वह लगभग एक घंटे के बाद चक्सा हुसैन स्थित घर से उसकी बेटी को लेकर आई और उसे भी फंदे से लटका कर मौत के घाट उतार दिया इतना ही नहीं इसके बाद वह खुद भी फंदे से लटक गई लेकिन वह टूट गया इसके बाद भी वह नहीं मानी और ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान देने की कोशिश करने लगी लेकिन फिर एक बार बच गई.
पुलिस ने ये भी बताया कि बिन्दु ने शटर पर लगी लोहे के रोड पर तीन फंदे बनाए थे और उसी के पास कैंची और अन्य समान भी रखा हुआ था, जिससे ये पता चल रहा था कि जैसे ये एक सोची समझी साजिश हो. वहीं बिन्दु के देवर खुशवन ने ये भी बताया कि पिता शिव प्रसाद बहन नेहा के साथ चक्सा हुसैन में रहते हैं. उसने ये भी बताया कि बीते बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे शीतल को लेकर घर से काम पर निकले थे और रास्ते में चक्सा हुसैन वाले घर पर बहन नेहा के पास शीतल को छोड़ दिया. शीतल रोजाना वहीं पर खेलती है लेकिन किसी को क्या पता था कि इतनी बड़ी घटना उसके साथ होने वाली है.
आपको बात दें कि, बिन्दु के देवर का ये भी कहना है कि बिन्दु रोज उसे अच्छे से खिलाती थी और बुधवार को भी बिन्दु ने उसे बड़े प्यार से उसके हाथों से लिया था और आमलेट भी खिलाया था. आमलेट खिलाने के बाद ही बिन्दु ने इस घटना को अंजाम दिया. खुशवन ने ये भी बताया कि जब बिन्दु ने इस घटना को अंजाम दिया तब उसके पिता और उसकी बहन घर कि सफाई कर रहे थे. जिसकी वजह से शीतल को बिन्दु के साथ भेज दिया और बिन्दु ने घर आकर शीतल को भी मौत के घाट उतार दिया. जिस समय इस घटना को बिन्दु ने अंजाम दिया उस समय खुशवन कि पत्नी सरिता उसी घर कि दूसरी मंजिल पर मौजूद थी लेकिन कूलर कि आवाज तेज होने के कारण इस वारदात का पता नहीं चल सका.
पुलिस का अभी ये कहना है कि बिन्दु एक मानसिक रोगी है. इस घटना के बाद बिन्दु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. होश आने के बाद बहुत कुछ स्पष्ट तरीके से सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ें :अयोध्या की खास रामलीला में इस बार सीता के किरदार में नजर आएंगी मिस यूनिवर्स इंडिया