रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक राशिद ने अपना धर्म छुपाकर उससे शादी की और फिर 12-13 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की मूल निवासी हिन्दू युवती वर्षा विश्वकर्मा ने बताया कि वो 12 साल से बेंगलुरू में ही रह रही है. उसकी मुलाकात रवि से बेंगलुरू में ही हुई थी. राशिद ने रवि नाम से उसके साथ शादी रामपुर आके मंदिर में शादी की. लेकिन, जब राशिद की असलियत सामने आई, तो वर्षा चौंक गई हालांकि उन्होंने विवाह के बंधन में बंधे होने के कारण उसे स्वीकार कर लिया और दोनों ने साथ में सैलून का व्यवसाय शुरू किया. लेकिन, जिहादी के मंसूबे तब और पाक साफ हो गए जब बाद में राशिद सारे पैसे लेकर फरार हो गया.
सुनिए पीड़िता का बयान…
ये लड़की किस प्रकार लव ज़िहाद का शिकार बनी, उसे सुना जाना चाहिए और सबक़ लेना चाहिए। pic.twitter.com/fDpSOKkHs7
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 27, 2024
वर्षा ने पुलिस को बताया कि वो पांच महीने की गर्भवती है. शुरू में पुलिस ने मामले को हल्के में लिया, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस सक्रिय हुई. वर्षा ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले राशिद ने कभी अपनी मुस्लिम पहचान जाहिर नहीं की थी, उसने न कभी नमाज़ पढ़ी थी और न ही कोई नशा किया था, जिससे उसे शक नहीं हुआ.
राशिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती है पीड़िता
पीडिता ने बताया कि शादी के बाद दोनों ने मिलकर सैलून का व्यवसाय शुरू किया और यह व्यवसाय ही उनकी मुख्य आय का स्रोत था. कुछ समय बाद रवि जो राशिद है उसने विश्वासघात किया और सैलून से कमाए गए 12-13 लाख रुपये लेकर भाग गया. जब उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद था और उसके मामा का भी फोन स्विच ऑफ था. पांच महीने की गर्भवती होने के कारण वे बेहद परेशान हैं और अब राशिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती हैं.
“लव जिहाद” का मामला, त्वरित कारवाई की मांग
हिंदू संगठनों ने इस घटना को “लव जिहाद” का मामला बताते हुए पुलिस से त्वरित कारवाई की मांग की है. बेंगलुरू की मूल निवासी पीड़िता ने रामपुर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला बेंगलुरु और उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.