लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ED अधिकारी बनकर IAS अधिकारी को धमकाने और रंगदारी मांगने का ममला सामने आया है. UPSRTC के AMD राम सिंह वर्मा को वीडियो कॉल कर धमकी देने के मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाना में FIR दर्ज की गयी है. मामले में पांच करोड़ की मांग किये जाने और अश्लील आपत्तिजनक वीडियो बनाने की जानकारी मिलने के बाद हजरतगंज थाना की पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
FIR दर्ज कर गठित टीम जांच में जुटी
हजरतगंज थाना के इन्स्पेक्टर विक्रम सिंह ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए FIR दर्ज कर एक टीम गठित की है, जो मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बटलर पैलेस कालोनी निवासी पीड़ित राम सिंह वर्मा को वीडियो कॉल कर रंगदारी मांगी है और उनकी आपत्तिजनक वीडियो भी बनायी गयी है. इसके बाद राम सिंह वर्मा से पूछताछ कर टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
आपत्तिजनक वीडियो बना वायरल करने की धमकी देते हुए मांगी फिरौती
शुरुआती जांच में सामने आया है कि 24 सितम्बर को पीड़ित राम सिंह वर्मा को एक वीडियो कॉल आयी. इस वीडियो कॉल में पीड़ित का चेहरा सामने आया, जिसे बाद में आपत्तिजनक वीडियो बना दिया गया. वीडियो बनाने वाले आरोपियों ने आपत्तिजनक स्थिति वाले वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित से पांच करोड़ की मांग की. वहीं रकम न देने पर हत्या करने तक की धमकी दे डाली.
कॉल व मैसेज कर पहले 5 करोड़ फिर 1.50 करोड़ की रंगदारी मांगी गई
IAS अफसर के मुताबिक 25 और 27 सितंबर को भी उनके पास नंबर अलग-अलग नम्बरों से कॉल व मैसेज कर पहले 5 करोड़ फिर 1.50 करोड़ की रंगदारी मांगी गई. विरोध पर अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया गया. आरोपी ने उनका वीडियो पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों और दफ्तर भेजने की धमकी दी. मैसेज में आरोपी ने उनको बीच सड़क पर मार देने की बात भी लिखी. उन्होंने शुक्रवार को ACP हजरतगंज से शिकायत की. उनके आदेश पर केस दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर का कहना है कि सर्विलांस की मदद से फोन करने व मैसेज भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है.
ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले मुंबई में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी; बढ़ाई गई गश्त, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात