प्रयागराज: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में प्रयागराज के मिशनरी स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार किया. बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग कटरा स्कूल की प्रिंसिपल रहीं पारुल सोलोमन पर आरोप है कि उन्होंने पेपर लीक माफिया के साथ मिलकर RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक किया. गिरफ़्तारी STF ने पारुल सोलोमन से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले में अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
मिशनरी बिशप जॉनसन स्कूल से RO/ARO पेपर लीक की घटनाएं सामने आई थीं
बता दें बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल को RO/ARO परीक्षा का केंद्र बनाया गया था, जहां से पेपर लीक की घटनाएं सामने आई थीं. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों ने पूछताछ में पारुल सोलोमन का नाम लिया था, जिसके बाद STF ने उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने शुरू किए थे. ये जानकारी तब सामने आई जब इसी वर्ष 21 सितंबर को STF ने प्रयागराज के म्योराबाद के रहने वाले अर्पित विनीत यशवंत को गिरफ्तार किया था. अर्पित स्कूल में परीक्षा से जुड़े काम देखता था और उसने ही पारुल सोलोमन के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
सिविल लाइंस स्थित घर पर छापेमारी की और किया गिरफ्तार
पारुल सोलोमन, प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली हैं. STF ने उनके खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के बाद पेपर लीक से जुड़े सभी मामलों की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई थी. पारुल सोलोमन को पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने STF के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था. इसके बाद STF की लखनऊ यूनिट ने गुरुवार को प्रयागराज में उनके सिविल लाइंस स्थित घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कुर्सी की लड़ाई का वीडियो हुआ था वायरल
लखनऊ के डॉयोसिस के पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन हाल ही में वह विवादों में तब आईं जब डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान और उनके सहयोगियों ने उनके कॉलेज पर कब्जा करने का प्रयास किया. उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद बिशप मॉरिस एडगर दान और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. उस घटना के बाद पारुल सोलोमन की प्रिंसिपल की कुर्सी छिन गई थी और उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था. अब, पेपर लीक मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद वह सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं.
ईसाई मिसनरी स्कूल बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल प्रयागराज में प्रिंसिपल की अदला-बदली हो रही है
दरवाजा तोड़कर प्रिंसिपल के कमरे में घुसे, प्रिंसिपल की कुर्सी छीनी, धक्का मार कर बाहर किया और नए प्रिंसिपल को कुर्सी पर बैठाया, गजब का अनुशासन है pic.twitter.com/JpO2g8CCtt
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) July 5, 2024
STF इस मामले में जांच तेज कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है. पारुल सोलोमन की गिरफ्तारी से इस बड़े पेपर लीक मामले में और भी कई कड़ियां जुड़ने की उम्मीद की जा रही है, जिससे यह मामला और गंभीर होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए अब्दुल बन गया चोर, घरवालों ने वकालत की पढ़ाई करने भेजा था लखनऊ!