लखनऊ: देश को एक और नई एयरलाइन मिलने जा रही है. ‘शंख एयर’ नाम की यह एयरलाइन उत्तर प्रदेश की पहली विमानन कंपनी होगी, जिसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय से परिचालन की मंजूरी मिल गई है. कंपनी का हब लखनऊ और नोएडा में रहेगा. हालांकि, उड़ानें शुरू करने से पहले इसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की अंतिम मंजूरी भी लेनी होगी.
उत्तर प्रदेश की पहली विमानन कंपनी
शंख एयर ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह यूपी की पहली शेड्यूल्ड एयरलाइन होगी. इसका उद्देश्य देश के प्रमुख शहरों को सस्ती उड़ानों के माध्यम से जोड़ना है. कंपनी ने विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर फोकस किया है जहां हवाई यात्रा के सीमित विकल्प मौजूद हैं. शंख एयर के जरिए अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित की जाएंगी.
जेवर में होगा शंख एयर का मुख्यालय
शंख एयर का हेडक्वाटर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA), जेवर में स्थापित होगा. इस विमानन कंपनी का उद्देश्य लखनऊ और नोएडा को भारत के प्रमुख मेट्रो शहरों से जोड़ना है. अपनी सेवाओं की शुरुआत में, शंख एयर तीन बोइंग 737-800NG विमानों का बेड़ा उड़ान के लिए तैनात करेगी.
शंख एयर के चेयरमैन, श्री शरवन कुमार विश्वकर्मा ने कहा, “हमने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ उड़ानों के संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की है और कई नए सिटी पेयर बनाने की योजना तैयार की है.”
बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्रीय गतिशीलता को बल
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, शंख एयर को तीन साल के लिए ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) दी गई है. कंपनी ने यह भी बताया कि इसका लॉन्च उन क्षेत्रों में बेहतर हवाई कनेक्टिविटी लाएगा, जहां वर्तमान में सीधी उड़ानें बहुत कम हैं. इससे पूरे भारत में क्षेत्रीय गतिशीलता को बल मिलेगा.
कब से शुरू होंगी उड़ानें ?
शंख एयर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह नई एयरलाइन 2024 के अंत तक अपने संचालन की शुरुआत करने की दिशा में काम कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
मौजूद समय में इंडिगो की सबसे बड़ी हिस्सेदारी
भारत में फिलहाल इंडिगो 60% से अधिक मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी एयरलाइन है. शंख एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हाल ही में NOC प्राप्त हुई है, और अब DGCA से एयरलाइन लाइसेंस प्राप्त करना बाकी है.
भारत का विमानन उद्योग वैश्विक स्तर पर तेज़ी से बढ़ रहा है. यह अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन चुका है. CAPA इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024 में देश ने 15% की वृद्धि दर के साथ 376 मिलियन यात्रियों का प्रबंधन किया है.
ये भी पढ़ें: UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का आज से आगाज; दिखेगा संस्कृति, व्यापार और वैश्विक मेलजोल का अद्भुत संगम