न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात तब हो रही है…जब इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच गाजा में युद्ध जारी है. पीएम मोदी और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच यह द्विपक्षीय मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से अलग हुई.
Met President Mahmoud Abbas in New York. Reiterated India’s support for early restoration of peace and stability in the region. Exchanged views of further strengthening long standing friendship with the people of Palestine. pic.twitter.com/LnmAm7dDax
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
बैठक में पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि भारत हमेशा मानवता के साथ है. पीएम मोदी ने गाजा में जारी युद्ध से गहराए मानवीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के विषय पर भी वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने इजराइल-फिलिस्तीन के बीच संबंधों को बेहतर करने के साथ-साथ कूटनीकिट वार्ता पर वापस लौटने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने यूएन में फिलिस्तीन की सदस्यता के लिए भारत के समर्थन करने की बात को भी दोहराया. उन्होंने राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा की भारत हमेशा फिलिस्तीन के लोगों का समर्थन करने की पुष्टि करता है.
इन नेताओं से भी मिले पीएम मोदी
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के अलावा कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ अलग से द्विपक्षीय वार्ता की.
The talks with His Highness Sheikh Sabah Khaled Al-Hamad Al-Sabah, the Crown Prince of Kuwait, were very productive. We discussed how to add vigour to India-Kuwait ties in sectors like pharma, food processing, technology, energy and more. pic.twitter.com/MKmjlNglm3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
Had a very good meeting with Prime Minister KP Oli in New York. The India-Nepal friendship is very robust and we look forward to adding even more momentum to our ties. Our talks focused on issues such as energy, technology and trade. @kpsharmaoli pic.twitter.com/WGrSrL8mEO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
अमेरिका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने न्यूयार्क में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी को अपने बीच पाकर भारतवंशियों का जोश देखते ही बन रहा था. नासाऊ कोलिज़ियम एरिना में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नमस्ते यूएस! अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया है. यह सब आपने किया है. लोगों के उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपका प्यार मेरा सौभाग्य है.
यह भी पढ़ें: लेबनान में सीरियल पेजर्स ब्लास्ट; हिजबुल्लाह सांसद के बेटे सहित 11 लोगों की मौत, 2700 से अधिक घायल
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा से भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं. मेरे लिए, आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसडर हैं.
इसीलिए मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं.