Tirupati Temple Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी को भोग लगाने के बाद..भक्तों के बीच बंटने वाले लड्डू प्रसाद को लेकर विवाद छिड़ा है. लड्डू प्रसादम बनाने वाले घी में जानवरों की चर्बी और मछली तेल होने की खबर से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. मंदिर की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर आज सोमवार को मम पंचगव्य प्रोक्षण यानी की शुद्धीकरण हवन कराया गया. श्रीवारी (श्री वेंकटेश्वर) मंदिर स्थित यज्ञशाला में इस विशेष शुद्धिकरण अनुष्ठान का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में शास्त्र एवं ज्योतिष के जानकार विद्वान मौजूद रहे.
#WATCH आंध्र प्रदेश: TTD(तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) ने लड्डू प्रसादम विवाद के मद्देनजर एक महा शांति होमम का आयोजन किया।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(TTD) के कार्यकारी अधिकारी शमाला राव और बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने पुजारियों के साथ होमम में भाग लिया। pic.twitter.com/UlWeiCxyT1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024
मामले की जांच के लिए SIT का गठन
प्रदेश की नायडू सरकार लड्डू प्रसादम के मिलावटी घी को लेकर बेहद गंभीर है. मामले की सख्ती से जांच कराने व ऐसी घटना दोबारा न हो इसको लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. जांच के लिए गठित SIT की जिम्मेदारी IG स्तर या इसके भी सीनियर अधिकारी को दी जाएगी. सीएम चंद्रबाबू नायडू का कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि दोबारा प्रसाद में मिलावट जैसी घटना ना हो. इसको लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
CM नायडू ने पूर्व की YSR कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व की YSR कांग्रेस सरकार में सीएम रहे जगन मोहन रेड्डी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय किए गए कई नियमों के बदलाव के चलते मिलवट की घटना घटी. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार जिस कंपनी को तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई की जिम्मेदारी दी जाता थी, उसके पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए. लेकिन पूर्व की जगन सरकार ने इसे घटा कर 1 साल कर दिया. साथ ही सप्लाई के लिए जरूरी टर्नओवर घटाकर 250 करोड़ से 150 करोड़ कर दिया.
सीएम नायडू ने कहा कि 319 रुपये प्रति किलो घी खरीदा गया.सवाल उठाते हुए सीएम नायडू ने कहा कि यह कैसे संभव है कि 319 रुपये प्रतिकिलो शुद्ध घी मिल सकता है. इससे महंगा तो पाम आयल है. उन्होंने बताया कि अब शुद्ध घी की आपूर्ति के लिए हमारी सरकार ने एआर डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी दी है. जिसने 12 जून 2024 से घी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी थी.