गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के वेवसिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मौलवी को सिविल इंजीनियर से लाखों रुपये ऐंठने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी मौलवी झाड़-फूंक के जरिए इलाज का दावा भी करता था और इंजीनियर पर उसकी पत्नी से तलाक का दबाव बना रहा था।
पुलिस उपायुक्त एसएन तिवारी ने बताया कि 19 सितंबर को एक महिला ने वेवसिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि नीमखेड़ा, बुलंदशहर का निवासी मौलवी अब्दुल रहमान उनके पति का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा था। इसके साथ ही वह उनके पति पर तलाक देकर झारखंड की एक युवती से शादी करने का दबाव भी बना रहा था। महिला ने बताया कि मौलवी की बातों का असर उनके पति पर हो रहा था और वह वही कर रहे थे, जो मौलवी कह रहा था।
गाजियाबाद
➡धर्म परिवर्तन कराने वाला मौलवी गिरफ्तार
➡झाड़ फूंक की आड़ में धर्म परिवर्तन कराता था मौलवी
➡कंसलटेंट कंपनी चलाने वाले शख्स से ठगे 7 लाख
➡इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
➡ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप
➡आरोपी अब्दुल रहमान हुआ… pic.twitter.com/IGa0ln9y6F
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 20, 2024
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें उन्हें कुछ ऑडियो रिकार्डिंग्स भी मिलीं। इन ऑडियो क्लिप्स में मौलवी अब्दुल रहमान खुद अपने धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए कह रहा था कि अगर पीड़ित ने धर्म परिवर्तन कर लिया, तो उसकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
परिचित ने उनके पति को मौलवी के बारे में बताया
महिला ने आगे बताया कि वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका डायलिसिस चल रहा है, जिससे उनके पति मानसिक रूप से भी काफी परेशान थे। इसी दौरान एक परिचित ने उनके पति को मौलवी के बारे में बताया, जो झाड़-फूंक और देसी दवाओं से इलाज का दावा करता था। शुरुआत में मौलवी ने कुछ दवाएं दीं, जिनके बाद उसने उनके पति को मानसिक रूप से अपने वश में कर लिया। धीरे-धीरे उनके पति मौलवी की हर बात मानने लगे, यहां तक कि उन्होंने अपने धर्म के रीति-रिवाज भी छोड़ दिए और दूसरे धर्म को अपनाने का मन बना लिया।
मकान बेचने का दबाव भी बना रहा था मौलवी
महिला ने बताया कि मौलवी अब तक उनसे सात लाख रुपये वसूल चुका था और उनके मकान को बेचने का दबाव भी बना रहा था। मौलवी के प्रभाव में आकर उनके पति उनसे और उनके बच्चों से अलग होने को भी तैयार हो गए थे। पुलिस ने मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर वाराणसी में दर्ज हुई FIR; सिख समुदाय को उत्तेजित कर विद्रोह के लिए प्रेरित करने का आरोप