चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. भारत ने अपनी पहली बारी में 376 रन बनाए थे. भारतीय टीम की पारी समाप्त होने बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 149 रन ही बना पाई. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट झटके
बांग्लादेश के 4 विकेट लेने के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में 400 विकेट लेने वाले दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं. बुमराह भारत के दसवें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में 400 या उससे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है. साथ ही सबसे कब मैचों में 400 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: अश्विन-जडेजा के बल्ले ने उगली आग, मैदान पर पानी मांगते दिखे बांग्लादेशी गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह से पहले 216 पारियों में आर अश्विन, 220 पारियों में कपिल देव, 224 पारियों में मोहम्मद शमी, 226 पारियों में अनिल कुंबले, 227 पारियों में जसप्रीत बुमराह व 237 पारियों में हरभजन सिंह ने 400 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम स्थापित किया था.227 पारियों में जसप्रीत बुमराह ने 400 विकेट लेने के साथ-साथ हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है. कम पारियों में 400 विकेट पूरा करने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि भज्जी 5वें से छठे नंबर पर खिसक गए हैं.