महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक रुपये अतिरिक्त वसूलने के कारण एक संविदा फार्मासिस्ट को उसकी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। यह कार्रवाई सोमवार को हुई, जब महाराजगंज के जगदीशपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल ने औचक निरीक्षण किया।
विधायक को मिली शिकायतें, स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितताओं का मामला
बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल को क्षेत्र के लोगों से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतें थीं कि गरीब मरीजों से इलाज और दवाओं के लिए ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए विधायक ने सोमवार को जगदीशपुर सीएचसी में बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण किया, जिससे स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण में हुआ खुलासा: मरीजों से वसूले जा रहे थे एक की जगह दो रुपये
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रेम सागर पटेल ने पाया कि फार्मासिस्ट संजय, जो वहां संविदा पर तैनात था, मरीजों से तय शुल्क एक रुपये के बजाय दो रुपये वसूल रहा था। यह गरीब मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने जैसा था, जो पहले से ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद लेकर स्वास्थ्य केंद्र आते हैं।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के सरकारी अस्पताल में #BJP विधायक प्रेम सागर पटेल जी को सुनिए..
“मैं वो विधायक नही हूं, अगर कलम रखा तो निपटना तय है..”
यहां फार्मासिस्ट द्वारा पर्ची के लिए 1 की जगह 2 रुपए ले रहा था.. pic.twitter.com/WxDJnwQPoV— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) September 16, 2024
विधायक ने की कड़ी आपत्ति, फार्मासिस्ट से मांगा जवाब
विधायक प्रेम सागर पटेल ने इस अनियमितता पर नाराजगी जाहिर की और फार्मासिस्ट से पूछा कि उसकी गरीब मरीजों से एक रुपये अतिरिक्त वसूलने की हिम्मत कैसे हुई। मौके पर ही विधायक ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया और उन्हें इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त, की पुष्टि
विधायक के आदेश के तुरंत बाद, जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की और पाया कि वाकई में फार्मासिस्ट द्वारा अतिरिक्त पैसे वसूलने की बात सही है। जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट संजय की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि संजय एक तृतीय पक्ष एजेंसी द्वारा अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया था और इस तरह की अनियमितता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
विधायक ने दिखाया सख्त रुख
विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कितना ही मामूली क्यों न हो। उन्होंने कहा, “गरीब जनता के स्वास्थ्य और उनकी सेवाओं से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। जो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल हो रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें : सपा सरकार में कैराना से हिन्दुओं का हुआ पलायन, हमारी सरकार विकास के साथ सुरक्षा भी दे रही; CM योगी