बलरामपुर: जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में मुस्लिम युवकों ने देश विरोधी व फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. यह सब उस समय करने का प्रयास किया गया जब जुलूस गांधी नगर मोड़ के पास स्थापित गणेश पूजा पंडाल के पास से होकर गुजर रहा था. देश विरोधी नारेबाजी कर रहे मुस्लिम युवकों को थाना प्रभारी संजय दुबे ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर दबोच लिया. हालांकि असहज स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए उस समय उन्हें जाने दिया गया.
जुलूस के दौरान नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ‘फिलिस्तीन के मुसलमान जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है. पुलिस इस वीडियो का परीक्षण कर रही है. ताकि जुलूस के दौरान क्या-क्या नारेबाजी हुई इसका पता लगाया जा सके.
Balrampur: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे देश विरोधी नारे, माहौल हुआ खराब, वीडियो रिकार्डिंग की जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/pv6EluUWHk
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 16, 2024
वहीं, इस घटना को लेकर श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति कोतवाली में तहरीर देकर नारेबाजी करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. तहरीर में कहा गया है कि गणेश पूजा पंडाल के सामने मुस्लिम युवकों द्वारा देश विरोधी नारेबाजी की गई. जिससे हिंदुओं समाज के बीच आक्रोश व्याप्त है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार उतरौला कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
इस पूरे मामले पर संजय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे का कहना है कि कस्बे के गांधीनगर में गणेश पूजा पंडाल के सामने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाए गए. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. स्थिति तनावपूर्ण न हो इसलिए युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. घटना के दौरान की वीडियो रिकार्डिंग का परीक्षण किया जा रहा है. आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.