भिवंडी: देश के कई राज्यों में गणेश उत्सव के दौरान पत्थरबाजी की खबरें सामने आई हैं. हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक गणेश चतुर्थी उत्सव पर कट्टरपंथी नजर गड़ाए बैठे हैं. पहले कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव हुआ था. अब महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव की खबरें सामने आ रही हैं. यहां एक मस्जिद के पास गणेश प्रतिमा पर पथराव कर दिया गया. जिससे प्रतिमा खंडित हो गई. मूर्ति के खंडित होने से हिंदू समाज के बीच आक्रोश फैल गया.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पथराव की घटना उस समय हुई जब गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा एक मस्जिद के पास से होकर गुजर रही थी. तभी कुछ कट्टरपंथियों ने गणेश प्रतिमा पर पत्थरबाजी कर दी. जिससे प्रतिमा खंडित हो गई. जिससे हिंदू समाज के बीच आक्रोश फैल गया.
गणेश मंडल के पदाधिकारियों ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की. कल मंगलवार रात 12 बजे घटित इस घटना को लेकर लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. कट्टरपंथियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग पर आड़े हिंदू समाज के लोगों ने प्रतिमा का विसर्जन करने से इनकार कर दिया. और प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिससे कई लोगों के चोट भी आई हैं.
Bhiwandi, Maharashtra: During Ganpati immersion, stones were thrown at a Ganesh idol near Hindustani Mosque, breaking it and sparking tension between communities. The Ganesh Mandal demanded the arrest of those responsible and refused to proceed with the immersion. Police… pic.twitter.com/IaWbgy4AiZ
— IANS (@ians_india) September 18, 2024
मामले पर जानकारी देते हुए भिवंडी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण ने कहा कि भिवंडी में पारंपरिक गणपति विसर्जन यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से हिंदुस्तानी मस्जिद के पास से प्रारंभ हुई थी. तभी यात्रा पर पत्थर फेंके जाने की खबर आई. जिससे विवाद और हंगामा प्रारंभ हो गया. उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
Bhiwandi, Maharashtra: Additional Commissioner Of Police, Dnyaneshwar Chavan says, The traditional Ganpati immersion procession in Bhiwandi started peacefully near Hindustani Mosque and was proceeding well. However, a stone was thrown, causing a dispute and some altercations… https://t.co/NYUxTw84Ww pic.twitter.com/lGRwqoTgqJ
— IANS (@ians_india) September 18, 2024