आगरा से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के आवागमन को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आज सोमवार को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से यूपी के इन दोनों शहरों को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन किया. इसी के साथ यूपी को कुल 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल गई है.
सोमवार को शाम करीब 4 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. वहीं, रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों की भी उपस्थिति रही. हालांकि, अभी आगरा कैंट से वाराणसी आवागमन करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नियमित संचालन का समय निर्धारण नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का किया उद्घाटन, लखनऊ-मेरठ भी वंदे भारत सेवा से जुड़ा, जानिए कितना होगा किराया
प्रयागराज और कानपुर होकर गुजरेगी ट्रेन
बीते 4 सितंबर को रेलवे बोर्ड ने आगरा और वाराणसी के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इसी ट्रेन का आज से परिचालन प्रारंभ हुआ है. यह ट्रेन वाया प्रयागराज होते हुए आगरा से वाराणसी जाएगी. इस दौरान बीच में टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल आदि बड़े स्टेशन भी पड़ेंगे. यह ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच 573 किमी की दूरी 7 घंटे में तय करेगी.जिससे यात्रियों के समय में बचत होगी.