नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया। आज दोपहर 12:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इन तीनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर गंतव्य के लिए रवाना किया। इन तीनों वंदे भारत ट्रेनों का संचालन मदुरै से बेंगलुरु , चेन्नई से नागरकोइल और मेरठ से लखनऊ के बीच होगा। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन प्रारंंभ करते हुए कहा कि इससे तीन मार्गों पर कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
मेरठ वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर मेरठ-लखनऊ को भी वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार से जोड़ा। आज शनिवार से लखनऊ से मेरठ के बीच 22490/22489 अपडाउन वंदे भारत एक्सप्रेस का आवागमन प्रारंभ हो गया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अब मेरठ भी वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ गया है।
लखनऊ से इन शहरों के लिए उपलब्ध है वंदे भारत की सेवा
अभी तक लखनऊ से कई वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें से दिल्ली से अयोध्या तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव लखनऊ में होता है। वहीं, लखनऊ से वाराणसी, लखनऊ से गोरखपुर, लखनऊ से पटना, लखनऊ से देहरादून जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा उपलब्ध है। अब से लखनऊ से मेरठ आवागमन करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन प्रारंभ हो गया है।
क्या होगा परिचालन का समय
1 सितंबर से प्रतिदिन लखनऊ से मेरठ और मेरठ से लखनऊ आवागमन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। गाड़ी नंबर 22489 राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो रात 9:55 बजे मेरठ पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी नंबर 22490 मेरठ से प्रात: 6:35 बजे चलेगी जो दोपहर 13:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
कितना होगा किराया
लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22489) का किराया (चेयरकार) 1300 व एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2365 रुपये होगा। जबकि मेरठ से लखनऊ आने वाली ट्रेन (22490) का किराया (चेयरकार) 1355 रुपये, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2415 रुपये होगा।